मर्दों को अपनी बातों में ऐसे फंसाती थी औरतें, हुआ खुलासा

P.C- Pinterst

औरतें कैसे आदमियों को कंट्रोल कर सकती हैं शायद इसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा।

लेकिन आइए जानते हैं वो हजारों सालों से कैसे पुरुषों को कंट्रोल में रखती हैं।

 पहला तरीका - रोना औरतें अक्सर रोती हैं ताकि आदमियों से सिम्पैथी और गिल्ट महसूस करवा सकें।

दूसरा तरीका - बेचारी बनना कुछ औरतें जानबूझ कर बेचारी बनती हैं ताकि आदमी उन्हें जरूरतमंद और प्रोटेक्टिव महसूस करा सकें।

तीसरा तरीका - नजर अंदाज करना औरतें कभी-कभी आदमियों को नजर-अंदाज करती हैं और फिर अचानक अट्रैक्टिव और चुलबुली हो जाती हैं।

 सारी औरतें ऐसा नहीं करतीं अगर आप सोच रहे हैं कि सारी औरतें इन तरीकों का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो आप गलत सोच रहे हैं।

  कभी-कभी ये बिहेवियर, आदत या सिचुएशन की वजह से हो सकते हैं।

हेल्दी रिलेशनशिप आपसी रेस्पेक्ट और ट्रस्ट पर बेस्ड होते हैं मेनिपुलेशन हेल्दी रिलेशनशिप की निशानी नहीं है, और जिन रिश्तों में मेनिपुलेशन होता है ऐसे रिश्ते टिकते नहीं हैं।