ऐसे मिलेंगे 22 लाख रूपए, कमाल का फॉर्मूला
जानते हैं एक ऐसी पॉलिसी प्लान के बारे में
जिससे आपको सालाना लाखों रूपए मिल जाएंगे।
यह पॉलिसी प्लान मैच्योरिटी पर 22.5 लाख रुपये देगी और प्रीमियम भी कम होगा.
इस स्कीम में पैसा लगाकर माता-पिता बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उठा सकते हैं.
LIC की यह पॉपुलर स्कीम है LIC की कन्यादान पॉलिसी.
इस स्कीम के तहत आप मैच्योरिटी पर लाखों रुपये कैसे पा सकते हैं.
कन्यादान पॉलिसी के तहत प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर किया जा सकता है.
यह स्कीम 25 साल बाद मैच्योर होती है, क्योंकि इस पॉलिसी के तहत टर्म प्लान 13-25 साल के लिए होता है
मैच्योरिटी के समय सम एश्योर्ड+बोनस+फाइनल बोनस के साथ पूरी रकम दी जाती है.