Credit: Pinterest
दुनिया में कई ऐसे काम हैं जिसे कर पाना बच्चों का खेल नहीं है।
नार्थ सी में खड़े बड़े-बड़े जहाजों के नीचे जाकर प्रोपलर्स की मरम्मत की जाती है।
प्रोपलर्स यानि की जहाज इन ब्लेडों की गति से आगे बढ़ता है और यह ब्लेड बोहोत ही शार्प होतें हैं।
यह ब्लेड कभी भी रुक जातें हैं और इनके ठीक होते ही यह अचानक से चल पड़ते हैं अगर इंजीनियर समय पर नहीं हटा तो उसकी मौत निश्चित है।
इसके अलावा नार्थ सी में खड़े जहाजों और पनडुब्बियों के अंदर इस तरह के मुश्किल काम को किया जाता है जबकि वहां का पानी बहुत ठंडा होता है।
इस समुद्र के पानी का टेम्प्रेचर नॉर्मली 5-8 डिग्री रहता है ऐसे में इसकी गहराई में जाकर।
वहां के प्रोपेलर्स और बड़े-बड़े पाइप और मशीनरी को ठीक करना आसान काम नहीं है।
इन सब के बावजूद इन लोगों को समुंद्र में मिलो फिट गहराई में एक से बढ़कर एक खतरनाक जीवों से सामना होता है।