Credit: Google
Credit: Pinterest
सीरिया में मुस्लिम कट्टरपंथी के लोगो ने क्रिसमस के मोके पर जम कर, हंगामें के साथ क्रिसमस ट्री को आग में झोंक दिया गया।
राजधानी में ईसाई समुदाय के लोगों में, क्रिसमस ट्री को जलाए जाने को लेकर काफी आक्रोश रहा।
नए इस्लामिक अधिकारियों से अल्पसंख्यको कि सुरक्षा के लीए मांग की गई है
सीरिया में गृह युद्ध शुरू होने से पहले तक सीरिया में करीब 15 लाख क्रिश्चियन की आबादी थी।
14 साल में यह आबादी घटकर 2 प्रतिशत से भी कम रह गई है, अब इस देश में करीब तीन लाख ही क्रिश्चियन आबादी है।
सीरिया के बड़े शहरों जैसे अलेप्पो में इनकी आबादी 12 प्रतिशत से गिरकर 2023 में 1.4 प्रतिशत रह गई।