पूरी दुनिया में हैं इस शख्स के बच्चे, पैदा कर डालीं इतनी औलादें
दुनिया में एक ऐसा शख्स है जिसके कुल 557 बच्चे हैं
उसके बच्चे किसी एक देश में नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में फैले हुए हैं
कुछ देशों में जनसंख्या वृद्धि एक समस्या बन गई है लेकिन कई देशों में इनफर्टिलिटी लोगों की समस्या बनी हुई है
ऐसे लोगों के लिए कई तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं जिनमें स्पर्म डोनेशन को भी एक विकल्प के तौर पर अपनाया गया है
जोनाथन जैकब मीजर नाम के शख्स को दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चों के पिता के तौर पर जाना जाता है
वह नीदरलैंड के रहने वाले हैं। इस शख्स ने साल 2007 में 25 साल की उम्र में पहली बार स्पर्म डोनेट किया था
इसके बाद वह नहीं रुके और 11 अलग-अलग स्पर्म डोनेशन क्लीनिक में साइन अप किया
उनके 550 बच्चों का रिकॉर्ड मिला है लेकिन कहा जाता है कि उनके इससे कई ज्यादा बच्चे हैं
नीदरलैंड के रहने वाले जोनाथन के देश में ही 375 बच्चे हैं