इस मुस्लिम देश का बुरा हाल, राष्‍ट्रपति के बेडरूम में किया...

CREDIT-GOOGLE

सीरिया में तख्‍तापलट के बाद लोग राष्‍ट्रपति भवन में घुसकर लूटपाट और सेल्फी ले रहे हैं।

विद्रोहियों और नागरिकों ने राष्‍ट्रपति भवन से फर्नीचर, झूमर और कीमती सामान लूटा।

लोगों ने असद के बेडरूम में जाकर महंगे कपड़े और जेवर चुराए।

राष्‍ट्रपति के दफ्तर में लोग उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं।

महिला विद्रोही महंगे सोफों पर बैठकर सेल्फी ले रही हैं, जीत का जश्‍न मना रही हैं।

राष्‍ट्रपति भवन के अंदर बंदूक लहराकर लोग विक्‍ट्री पोज बना रहे हैं।

सीरिया के सेंट्रल बैंक में लूटपाट की गई, बोरियों में नोट भरकर ले गए

सीरिया में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं, लूटपाट और हिंसा चरम पर है।