इजरायल को बचाएगा ये मुस्लिम देश!
P.C: Google
मंगलवार रात जब ईरान ने इजरायल पर हमला किया तो उसे जॉर्डन से भी बड़ी मदद मिली।
इजरायल पर दागी गई 180 ईरानी मिसाइलों में से एक दर्जन से ज्यादा को जॉर्डन ने अपने हवाई क्षेत्र में यानी रास्ते में ही रोक दिया।
जॉर्डन के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कई मिसाइलों और ड्रोन को रोक दिया है।
जॉर्डन सरकार ने पुष्टि की है कि उसकी सेना ने इजराइल को निशाना बनाकर दागी गई ईरानी मिसाइलों को मार गिराया है।
स्थानीय मीडिया ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान के बाहरी इलाके में एक ईरानी मिसाइल को सड़क पर गिरते हुए भी दिखाया।
जॉर्डन के अधिकारियों का कहना है कि यह आत्मरक्षा और देश की संप्रभुता की रक्षा का मामला है।
जॉर्डन में कई लोगों का मानना है कि इजराइल की मदद करके उनका देश गलत दिशा में खड़ा हो रहा है।