CREDIT-GOOGLE

ये शख्स पांडवों को जिंदा जलाने का देखता था सपना!

क्या आपको पता है कि लड़ाई से पहले ही दुर्योधन पांडवों को मौत की नींद सुलाना चाहता था।

दुर्योधन पांडवों और उनकी माता कुंती समेत सभी को जला कर भस्म कर देना चाहता था।

दुर्योधन का मानना था कि सभी मर जाएंगे तभी वो आराम से हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठ सकता है।

पांडवों को जलाकर मारने के लिए दुर्योधन के मामा शकुनी ने एक गुप्त योजना बनाई थी।

शकुनी ने वार्णावत में एक लाक्षागृह का निर्माण करवाया। 

इस लाक्षागृह के अंदर जाने और बाहर निकलने के लिए एक ही रास्ता था। इसलिए वो चहाते थे कि पांडव यह छुट्टी मनाने आए।

शकुनी की योजना थी कि लाक्षागृह के दरवाजे पर आग लगा दी जाए ताकि सब अंदर ही जल कर मर जाए।

पांडवों को लाक्षागृह से बचाने में  विदुर और  कुशल का योगदान था।

कुशल ने जमीन में सुरंग खोदकर सभी को बाहर निकाला था।