P.C- Google
हमारे देश के जवान हर वक्त बॉर्डर पर दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं इस दौरान उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे देश का एक ऐसा भी सैनिक है जो मरने के 48 सालों बाद देश की रक्षा कर रहा है।
ये जवान कोई और नहीं बल्कि हरभजन सिंह है हरभजन सिक्किम सीमा पर आज भी देश की रक्षा कर रहे हैं।
बाबा हरभजन सिंह की सेना में एक रैंक भी है इसके अलावा सिक्किम सीमा पर उनका एक मंदिर भी बना हुआ है, जहां सैनिक दर्शन करने के लिए जाते हैं।
हरभजन सिंह का जन्म 1946 को गुतरावाला में हुआ था वो सिर्फ 2 साल ही सेना में सेवा दे पाए थे।
एक दिन बाबा हरभजन सिंह खच्चर से नदी पार कर रहे थे, तभी नदी के तेज बहाव में वो बह गए।