सांप का ये दांत सबसे ज्यादा जहरीला, कैसी होती है मौत? जानें रहस्य

25 जुलाई को बंगाल, राजस्थान और बिहार समेत देश के कुछ हिस्सों में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा

जबकि देश के बाकी राज्यों में यह त्योहार 9 अगस्त को पूर्ण रूप से मनाया जाएगा

पुराणों के अनुसार, सांप भी देवताओं के समान पूजनीय और शक्तिशाली होते हैं और वे देवताओं के भाई भी होते हैं

इस त्योहार के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी रहस्यमयी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपने सुनी होंगी

जानकारों द्वारा बताया गया है कि सांप का छोटा दांत सबसे जहरीला होता है, जिसके काटने से मौत भी हो सकती है

पुराणों के अनुसार ब्रह्माजी ने पंचमी तिथि को वरदान दिया था और आस्तिक मुनि ने भी पंचमी तिथि पर ही सांप की रक्षा की थी

इसी कारण पंचमी तिथि सांपों को बहुत प्रिय होती है, इस दिन सांपों की पूजा करनी चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए

पृथ्वी, आकाश, स्वर्ग, झील, कुआं, तालाब आदि पर रहने वाले सभी सांप हम पर प्रसन्न हों और हमें सर्पदंश के भय से मुक्ति मिले