CREDIT-GOOGLE

इस महिला ने किया ऐसा कारनामा की हिल गई दुनिया!

वियतनाम की कारोबारी ट्रांग मी लैन ने 27 अरब डॉलर (करीब 2.26 लाख करोड़ रुपये) का सबसे बड़ा फ्रॉड किया है।

लैन ने वियतनाम के बैंकों और आम लोगों से फ्रॉड करके इस पैसे को हजम किया था।

अदालत ने उन्हें मनी लॉड्रिंग और फर्जीवाड़े के लिए मौत की सजा सुनाई है।

लैन ने अपने फ्रॉड के पैसे चुकाने और सजा कम करने की अपील की है।

लैन ने सैगान कॉमर्शियल बैंक खोला था, जिसमें उसने हजारों लोगों का पैसा जमा किया था।

अप्रैल में ट्रायल के दौरान यह सामने आया कि लैन ने 12.5 अरब डॉलर का फ्रॉड किया था।

कोर्ट के फैसले के बाद लैन ने अपने एसेट्स बेचकर पैसा लौटाने की इच्छा जताई है।

वियतनाम के कानून के अनुसार, अगर लैन 33% रकम चुकाती हैं, तो उनकी सजा कम हो सकती है।