अमेरिकी महिलाओं को लेकर क्यों सदमें में है ट्रंप?

Credit: Google

अगर अचानक मेडिकल स्टोर से प्रेगनेंसी प्रिवेंशन पिल्स बिकने लगे तो क्या होगा?

लोग भी सोचने लगेंगे कि ऐसा कैसे होने लगा। दुकान पर ढेरों ऑर्डर मिलने के बाद दुकानदार भी घबराए हुए दिखे।

यह भारत का मामला नहीं बल्कि अमेरिका का है और ये घटनाएं डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही शुरू हुई हैं।

महिलाओं समेत कई लोगों को डर है कि आने वाले समय में प्रेगनेंसी पिल्स पर बैन लग सकता है।

हाल ही में आए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद अमेरिका में गर्भपात की गोलियों की मांग काफी हद तक बढ़ गई है।

डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में नतीजे आने के बाद मेल-ऑर्डर गर्भपात की गोलियां मुहैया कराने वाली कंपनी एड एक्सेस ने बिक्री शुरू कर दी।

इसे महज 12 घंटे में 5,000 रिक्वेस्ट मिलीं। गर्भपात की गोलियों के साथ-साथ आपातकालीन गर्भनिरोधक की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है।

आपातकालीन गर्भनिरोधक मुहैया कराने वाली टेलीहेल्थ सर्विस विस्प ने 300% की बढ़ोतरी दर्ज की।