ट्रंप का मास्टर प्लान आया दुनिया के सामने! 

CREDIT-PINTEREST

डोनाल्ड ट्रंप ने “ग्रेटर अमेरिका” मिशन का ऐलान किया, जिसमें कनाडा को शामिल करने की योजना है।

ट्रंप ने एक नया मैप जारी किया, जिसमें कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया।

कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रूडो का इस्तीफा मिशन की पहली कामयाबी है।

ट्रंप ग्रीनलैंड को डेनमार्क से लेने के लिए तैयार हैं, इसके लिए ट्रंप जूनियर को भेजा।

पनामा नहर का नियंत्रण भी ट्रंप चाहते हैं, इसके लिए सैन्य ऑपरेशन की बात की।

यदि ट्रंप सफल होते हैं, तो अमेरिका का क्षेत्रफल रूस से भी ज्यादा हो जाएगा।

ट्रंप की मंशा से कनाडा, डेनमार्क और पनामा के नेता असहमत हैं, विरोध जताया है।

कनाडा और पनामा ने ट्रंप की टिप्पणियों को खारिज कर दिया और इसे धमकी बताया।