गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना शख्स को पड़ा भारी!

CREDIT-PINTEREST

आजकल प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए कई खास तरीके अपनाते है। 

ऐसा ही 44 वर्षीय शख्स एफ इरिस्कुलोव (F Iriskulov) एक ने किया। जो  उज्बेकिस्तान में एक प्राइवेट जू में गार्ड थे।

उसने अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए उज्जबेकिस्तान के लॉयन पार्क में शेरों के पिंजरे का ताला खोल दिया। 

मौके का फायदा उठाकर तीन शेर उस पिंजरे से निकलकर बाहर भाग गए। 

ऐसे में गार्ड इरिस्कुलोव उन शेरों को वापस पिंजरे में बंद करने की कोशिश करने लगा।

इस दौरान वे अपने मोबाइल में इस पूरी घटना का वीडियो शूट कर रहा था ताकि वह बाद में इसे अपनी गर्लफ्रेंड को भेज कर इम्प्रेस कर सके। 

गार्ड बार-बार कह रहे थे सिम्बा… सिम्बा, चुप हो जाओ पिंजरें में आजोओं।  ऐसे में शेरों ने उन पर अटैक कर दिया। 

जिस वीडियो को वह बना रहे थे, उसी वीडियो में गलती से उनकी मौत कैद हो गई।

फुटेज और रिपोर्ट से पता चलता है कि शेरों ने चिड़ियाघर के गार्ड को खा लिया। दो शेरों को बेहोश कर दिया, जबकि तीसरे को गोली मार दी।