चाचा ने भतीजी के साथ किया कुछ ऐसा, जानकार उड़ जाएंगे होश!

CREDIT-GOOGLE 

रॉक्‍सी की दर्दनाक कहानी ने सोशल मीडिया पर अनीष भगत के वीडियो को वायरल किया।

रॉक्‍सी के चाचा ने उसे ज‍िस्‍मफरोशी में धकेल दिया था, प‍िता की मौत के बाद।

रॉक्‍सी अब 15 साल से सेक्‍स वर्कर हैं और बच्चों को इंग्लिश पढ़ाती हैं।

अनीष भगत ने रॉक्‍सी के साथ एक दिन बिताकर उसकी जिंदगी की कठिनाइयों को समझा।

रॉक्‍सी के कमरे में भगवान की तस्वीरें हैं, जो उनकी मानसिक शांति का प्रतीक हैं।

अनीष ने वीडियो में रॉक्‍सी की जिंदादिली और हौसले को सराहा, और बताया कि वह कैसे अपने दर्द से लड़ती हैं।

रॉक्‍सी ने बताया कि कैसे उसने अपने दुखों के बावजूद अपनी बेटी को शिक्षा दी।