A view of the sea

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे बिन बुलाए मेहमान, मामला दर्ज 

P.C- Social Media

 मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का शादी शुक्रवार को राधिका मर्चेंट के साथ हुई।

मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में इस शाही शादी के लिए भव्य आयोजन किया गया था।

शादी में दुनियाभर से बिजनेसमैन, सेलेब्रिटी, क्रिकेटर और राजनेता शामिल हुए।

वही अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में दो बिन बुलाए मेहमान भी शामिल हुए।

लेकिन इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ रहा है, दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर हिरासत में लिया है।

एफआईआर के अनुसार सुबह करीब 10.40 बजे सुरक्षा गार्ड आकाश येवस्कर और उसके सहयोगी ने अलूरी को केंद्र के पवेलियन 1 के पास घूमते हुए देखा था।

इसके बाद दो सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की और शुरू में टालमटोल भरे जवाब देने के बाद अलूरी ने खुद को एक यूट्यूबर बताया और बताया कि वह आंध्र प्रदेश से है। 

Read More