जिसमें कहा गया है कि आने वाले 5 से 6 सालों में एकऔर नई महामारी फैल सकती है
जिसका कारण है बदलता जलवायु, इसने प्रजातियों के रहने वाले जगहों को प्रभावित किया है
साथ ही इससे जिवों के कई प्रजातियां संपर्क में आ रहे हैं, इससे जावरों से इंसानों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है
वहीं इसका नाम जूनोटिक बीमारी बताया जा रहा है जो जानवरों से इंसान में फैलता है
रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2030 तक इस बीमारी के चलते बड़ी महामारी पैदा हो सकती है
बीमारी की मुख्य वजह जलवायु परिवर्तन बताया गया है, जो इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है