credit-google

पेशाब का गाढ़ा और धार कम होना है, इस बीमारी का संकेत!

पेशाब से जुड़ी समस्याएं जैसे बार-बार पेशाब आना और जलन एक गंभीर बीमारी के संकेत होते हैं।

ब्लड शुगर बढ़ने पर पेशाब में गाढ़ापन, मीठा स्वाद और ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है।

पेशाब में जलन और प्रेशर महसूस होना, ये डायबिटीज के संकेत होते है।

डायबिटीज वालों को रात में बार-बार पेशाब आती है।

बार-बार पेशाब तब आती है जब किडनियां ठीक से काम नहीं करती तो एक्स्ट्रा शुगर पेशाब के माध्यम से बाहर चला जाता है।

दिन में 7-10 बार से अधिक पेशाब करना टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज के संकेत होते है।