PC- Pinterest

नहाती हुईं 1000 महिलाओं के बनाए वीडियो

हिडन कैमरा लगाकर वीडियो रिकॉर्ड करने के कई मामले सामने आए हैं। और जब भी ऐसे कैमरे पकड़े गए है आरोपी पर कार्रवाई भी हुई है।

ऐसा ही चौंकाने वाला मंजर जापान के यामागाटा से आया है। जहां युवक ने वाटरफॉल के पास नकली चट्टान बनाया, ताकि वीडियो रिकॉर्ड कर सके।

मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला नहाने गई थी, और वहां उसने चट्टान के बीच कमरे को देखा...

जब चेक किया तब पता चला की इस हिडन कैमरे में महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड किए जाते थे। और चट्टान भी नकली है। 

महिला को समझ आ गया कि वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ये एक साजिश थी। घटना की सूचना महिला ने पुलिस को दी। 

पुलिस ने बहुत चालाकी से युवक को गिरफ्तार किया, पुलिस ने इंतजार किया की कैमरे की तलाश में आरोपी वहां आएगा और जब युवक आया तब 

31 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया। बरामद कैमरे में महिलाओं के 44 रिकॉर्ड थे। काफी पहले से आरोपी ऐसा करता आ रहा था। 

नकली चट्टान बनाने के लिए आरोप ने टेलीलेंस खरीदा और पत्थर के रंग की मिटटी खरीदा, उसने करीब 1000 वीडियो रिकॉर्ड किए थे।