हिन्दुस्तान का बंटवारा करने वाले को मिली कितनी खतरनाक मौत!

 P.C- Google

 28 जनवरी 1933 को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्र रहमत अली ने मोहम्मद अली जिन्ना को बताया था कि अगर मुस्लिमों का अस्तित्व बचाना है तो अलग देश चाहिए।

हालांकि क्या आपको पता है कि जो लोग बंटवारे में शामिल रहे? उनकी मौत कैसे-कैसे हुई थी?

जिन्ना बंटवारे से पहले ही टीबी से ग्रस्त थे इसके बाद वो कुछ ही दिन जिंदा रहे नफिर उसके बाद उनकी मौत हो गई।

लॉर्ड माउंटबेटन परिवार आयरलैंड के काउंटी स्लिगो में छुट्टी बिताने गए थे वे 29 फीट लंबी शैडो नाव में थे अचानक नाव में ब्लास्ट हुआ और सबके चिथड़े उड़ गए।

बात करते हैं सिरिल रेडक्लिफ की, उन्होंने साइप्रस के लिए संविधान का मसौदा भी तैयार किया, 1977 को 78 साल की उम्र में उनकी साधारण मौत हुई थी।

लियाकत अली की भी हत्या हुई थी पठानी सूट और पगड़ी बांधे युवक ने रिवॉल्वर से गोलियां मारकर हत्या कर दी। दो गोलियां सीने में धंसी मिली थीं, जबकि 3 पार हो गई थीं।