A view of the sea

चीन ने ये क्या बवाल मचा दिया

P.C- Pinterst

एक चीन की एक कंपनी के कर्मचारी को चार दिन तक एक छोटे से अंधेरे कमरे में बंद रखा गया।

 और इसकी वजह केवल इतनी सी थी कि कंपनी चाहती थी कि कर्मचारी इस्तीफा दे दे।

 मजेदार बात यह है कि मामले का खुलासा कर्माचारी की तरफ से नहीं बल्कि खुद कंपनी की तरफ से हो गया।

कंपनी का नाम गुआंगज़ौ डुओई नेटवर्क कंपनी लिमिटेड है।

मामला तब सामाने आया जब कंपनी ने मामले पर एक अदालत के फैसले को चुनौती दी।

अदालत ने फैसला किया कि सिचुआन में गुआंगज़ौ डुओई नेटवर्क की सहायक कंपनी को कर्मचारी लियू लिंझू को उनके कार्यों के लिए मुआवजे के रूप में 380,000 युआन यानी 43 लाख 60 हजार रुपयों का भुगतान करना चाहिए>

Read More