google credit

वियर पीने के क्या फायदे?

google credit

वियर पीने के  क्या फायदे हैं आइए जानते हैं

google credit

आपको इमोशनल के साथ बियर के साइंटिफिक फायदे भी जानना चाहिए.

google credit

जानकारी के मुताबिक डार्क या स्ट्रॉन्ग बियर पीने से दिल का दौरा होने की आशंका कम होती है.

google credit

दरअसल, शराब पीने से खून का संचार तेज हो जाता है.

google credit

जिससे खून का थक्का जमने की आशंका भी कम होती है.

google credit

वहीं ऐसा माना जाता है कि  शराब से हड्डियों में फ्रैक्चर होने का चांस कम होते हैं.

google credit

वहीं इसका नुकसान भी है. अगर आप ज़्यादा बियर पीते हैं, तो फ्रैक्चर या हड्डी टूटने का खतरा बढ़ता है.

google credit

वहीं अगर आपको सोने  की समस्या है तो  ऐसी स्थिति में डॉक्टर भी  बियर पीने की सलाह देता है.

google credit

बियर शैंपू के रूप में भी काम करता है. बियर को डैंड्रफ खत्म करने का नैचुरल तरीका मानते हैं.