A view of the sea

CREDIT-GOOGLE

Hrithik Roshan की Ex Wife ने बच्चों के सामने ये क्या कर डाला!

सुजैन खान ने 26 अक्टूबर को अपना 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने इंस्टाग्राम पर उन्हें रोमांटिक फोटोज के साथ स्पेशल अंदाज में विश किया।

 दोनों कई तस्वीरों और वीडियो में kiss करते हुए नजर आ रहे है।

सुजैन ने अपना बर्थडे बैश Ex Husband ऋतिक रोशन, दोनों बेटे और बॉयफ्रेंड समेत कई करीबी लोगों के साथ मनाया।

सुजैन केक काटते समय अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होती दिखीं।

सुजैन ने अर्सलान को सबके सामने लिपलॉक कर लिया।

इस दौरान  Ex Husband ऋतिक रोशन उनके पीछे खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे।

ऋतिक रोशन के साथ बर्थडे बैश में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आई। 

सुजैन ने अपेन दोनों बेटों को भी केक खिलाया और उन पर खुब प्यार लुटाया।

Read More