P.C- Google
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अटपटा दावा किया है।
कंगना ने ये प्रतिक्रिया राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए शिव बारात वाले बयान पर दी।
कंगना ने कहा, देश में लोकतंत्र है इसमें प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक तरीके से चुना जाता है।
उन्होंने पूछा, क्या लिंग, उम्र, जाति और वर्ग देखकर पीएम को चुना जाता है? कंगना ने कहा, राहुल इस तरह की बातें करके हर रोज संविधान को ठोस पहुंचाते हैं।
बीजेपी सांसद कंगना ने राहुल गांधी पर लोकतंत्र का अपमान करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, क्या अब उम्र और लिंग देखकर पीएम चुना जाएगा? कल वो बोलेंगे कि स्किन कलर से प्रधानमंत्री चुना जाएगा क्या उनको लोकतंत्र की रिस्पेक्ट नहीं है?
कंगना ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कल भी संसद में कॉमेडी शो किया गया, उनमें कोई गरिमा नहीं है।
कल वो वहां कह रहे थे कि शिव जी की बारात है और ये चक्रव्यूह है मुझे लगता है कि उनका टेस्ट होना चाहिए कि वो ड्रग्स लेते हैं।