मशहूर सिंगर ने मर्दों की इस चीज पर ये क्या बोल डाला

Credit: Pinterest

गायिका चिन्मयी श्रीपदा सोशल मीडिया पर एक शख्स पर जमकर भड़कीं और खरी-खोटी भी सुनाई।

यह मामला शुरू होता है जब ब्लिंकिट के CEO कोंडम से सम्बंधित जानकारी X पर साझा करतें हैं। 

उन्होंने नए साल पर जानकारी दी कि कल रात कंडोम के 1.2 लाख पार्सल डिलीवर किए गए हैं। 

यह सिर्फ कल रात का और ब्लिंकिट का आंकड़ा है और अन्य ई-कॉमर्स साइट्स और मार्केट की बिक्री तो 10 मिलियन तक रही होगी। 

चिन्मयी ने डिलीट हो चुके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट कर शेयर किया। 

वह लिखतीं हैं कि लिखा पुरुषों को महिलाओं के साथ शादी से पहले यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए।

वह आगे लिखतीं हैं कि शादी तक सेक्स न करें, जब तक वह कंडोम बकरियों, कुत्तों और छिपकलियों के लिए नहीं खरीद रहे।