बाप ने बेटे की गर्लफ्रंड संग ये क्या किया!
credit--vecteezy
चीन के बैंक ऑफ चाइना के पूर्व चेयरमैन लियू लियांगे ने रिश्तों में विश्वासघात किया।
लियू ने अपने बेटे को उसकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करवाया, यह कहकर कि वह परिवार के ला
यक नहीं।
कुछ महीनों बाद, बेटे को पता चला कि लियू ने उसी लड़की से शादी कर ली है।
इस घटनाक्रम ने बेटे को गहरे मानसिक आघात में डाल दिया, और वह
डिप्रेशन
में चला गया।
लियू लियांगे को भ्रष्टाचार के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई, लेकिन सजा दो साल त
क टल गई।
लियू पर रिश्वत लेने और अवैध लोन जारी करने का गंभीर आरोप था।
लियू की चौथी शादी और बेटे की गर्लफ्रेंड से विवाह ने उनके चरित्र पर सवाल खड़े
किए।