करोड़पति लड़की ने VIDEO में अपना ये क्या दिखा डाला 

अगर आपके पास करोड़ों रूपए हो, बड़ा घर हो फिर भी आप वैन में रहना चाहेंगे।  

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जिसमे एक महिला बोल रही है कि वो पिछले दिनों अपने पति से तलाक ले ली है। 

उसने खूब मेहनत किया है और जीवन में  कुल 5 मिलियन डॉलर यानि 43 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति बना ली है। 

इस महिला के पास एक बड़ा बंगला भी है, लेकिन फिर भी ये छोटी सी 84 स्क्वेयरफीट की वैन में रहती है। 

उसने कहा मेरे लिए  मानसिक स्वास्थ्य और खुश रहना सबसे ज्यादा जरुरी है। 

ये वीडियो thecaitawakening नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। 

महिला का दावा है कि वो इतने दिनों तक हेल्थ सेक्टर में है, फिर भी नहीं जान पाई कि मानसिक बीमारियां  होती नहीं बनाई जाती हैं।