फिर से कुंवारी बनने के लिए मॉडल ने ये क्या किया!

CREDIT-PINTEREST

ब्राजील की मॉडल जैम प्रेस हाइमेनोप्लास्‍टी सर्जरी कराने जा रही हैं, ताकि फिर से वर्जिनिटी महसूस कर सकें।

जैम प्रेस ने बताया कि यह सर्जरी उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में नई शुरुआत का प्रतीक होगी।

हाइमेनोप्लास्‍टी सर्जरी महंगी और जोखिमपूर्ण होती है, इसमें हाइमन को टांके से जोड़ा जाता है।

डॉक्‍टर्स के अनुसार, हाइमेनोप्लास्‍टी से वर्जिनिटी वापस नहीं आती, यह केवल प्रतीकात्मक बदलाव है।

इस सर्जरी में इंफेक्‍शन, ब्‍लीडिंग और निशान पड़ने का खतरा होता है।

हाइमेनोप्लास्‍टी नैतिक सवाल उठाती है, क्या महिलाओं को सामाजिक दबाव के तहत इस तरह के फैसले लेने चाहिए।

जैम प्रेस का मानना है कि इस फैसले पर जजमेंटल होने के बजाय उसे सम्मान देना चाहिए।

यह सर्जरी महिलाओं के व्यक्तिगत निर्णय का हिस्सा है, जिसे समझने और स्वीकारने की आवश्यकता है।