A view of the sea

नागा साधु ने शख्स को ये क्या दे दिया?

महाकुंभ के लिए देशभर से साधु-संत प्रयागराज पहुंचे हैं। ऐसे में कई पंडालों में नागा साधु भी नजर आ रहे हैं।

अक्षत गुप्ता ने कई पॉडकास्ट में उस घटना का जिक्र किया है जो नागा साधुओं से जुड़ी है।

पॉडकास्ट शो में अक्षत गुप्ता ने बताया, 'मैं अपने परिवार के साथ स्पीति घाटी गया हुआ था।

वहां जाते समय रास्ते में मुझे 2 अघोरी दिखे, तो मैंने कहा, कुछ चाहिए? उन्होंने कहा, मुझे मांस खिलाओ।

जब मैंने देखा तो उन्होंने अपने हाथ के अंगूठे के पास का हिस्सा बुरी तरह से काट लिया था।

'मैंने कहा, बाबा, आसपास कुछ भी नहीं है। मैं आपको मांस कहां से खिलाऊं। मैंने अपना हाथ उनकी तरफ बढ़ाया।

फिर मैंने उसे 500 रुपए का नोट दिया। उसने मुझे 500 रुपए का नोट लौटा दिया।

फिर उसे वह पसंद आया और उसने अपने हाथ से 8-10 बाल निकाले और मुझे दे दिए।

फिर उसने कहा, जाओ, तुम्हें कुछ नहीं होगा। मैंने जो कुछ भी था, उसे दे दिया।

Read More