UK की यूनिवर्सिटी के वीसी ने भारतीय लड़की के साथ ये क्या किया!
CREDIT-GOOGLE
यूनिवर्सिटी ऑफ बकिंघम के वाइस चांसलर जेम्स टूली का अफेयर हैदराबाद की लड़की से सामने आया है।
लड़की ने अपनी डायरी में दावा किया कि टूली के साथ उसका शारीरिक संबंध था।
प्रोफेसर टूली ने लड़की की यूनिवर्सिटी फीस भरने में मदद की और शिक्षा प्र
ोजेक्ट्स में सहयोग किया।
लड़की ने डायरी में लिखा कि वह टूली से प्यार करती थी और उनके साथ रहना चाहती थी।
टूली ने आरोपों को निराधार बताया, लेकिन उन्हें निलंबित कर दिया गया।
अक्टूबर में टूली के निलंबन की घोषणा की गई, लेकिन यह खबर अब सामने आ
ई है।
टूली 2020 से बकिंघम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर थे और 2022 में शादी की थ
ी।
अफेयर का शुरुआत तब हुआ, जब टूली हैदराबाद में शिक्षा प्रोजेक्ट चला रहे थे।