पत्नी ने पति की इस आदत से तंग आकर ये क्या कर डाला

Credit: Pinterest

आंध्र प्रदेश में एक महिला ने एक बंधन में बंधे पति को फुटपाथ पर गर्दन में रस्सी फंसा कर मार डाला।

यह भयानक हादसा बापटला जिले में हुआ दिनदहाड़े पत्नी द्वारा पति को पीटने और गला घोंटने की यह घटना सनसनी बन गई है। 

दोनों अचानक सड़क पर बहस करने लगे फिर झगड़ा इतना बड़ा की दोनों मारपीट करने लगे। 

तभी पत्नी ने अपना आपा खो दिया और पति अमरेंद्र के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। 

पुलिस ने मौके पर अरुणा को गिरफ्तार कर लिया और अमरेंद्र को हॉस्पिटल भेजा गया जहां उसे मृत बताया। 

अरुणा ने बताया कि पति रोज झगड़ता था उसकी आदत से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया।