इस इनफ्लुएंसर ने ग्लैमरस छोड़ अपने साथ ये क्या कर लिया

Credit: Google  Credit: Pinterest

प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज जो गया है लेकिन महाकुंभ के पहले ही दिन एक महिला साध्वी ने अपनी खूबसूरती से सनसनी मचा दी है। 

कुंभ में सबसे सुन्दर साध्वी कहा जा रहा है, उनका नाम हर्षा रिछारिया है वो भोपाल की रहने वाली हैं फिलहाल, उत्तराखंड में रहती हैं। 

हर्षा निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई है उन्होंने खुद को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंदगिरि जी महाराज का शिष्य बताया है। 

लेकिन वह खुद को साध्वी मानने से इंकार करती हैं। 

हर्षा का कहना है कि सोशल मिडिया में ही उनके साध्वी बनने की बात उठी है लेकिन ऐसा नहीं है और ना मुझे अभी इसकी इजाजत है। 

हर्षा का जीवन इससे पहले ग्लैमरस से भरा हुआ था उन्होंने एंकरिंग से लेकर भक्ति मय गानों में एक्टिंग भी कि है लेकिन अब वह पिछले डेढ़ साल से साधना में लगी हुई हैं। 

ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने पर उन्होंने कहा, मुझे यहां पैसा शोहरत नाम सब कुछ मिला लेकिन मन का सुकून नहीं इसी तलाश में उन्होंने अपनी पहली जिंदगी को विराम दे दिया है। 

30 साल कि हर्षा के सोशल मिडिया पर 9.3 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं उन्होंने साल 2019 में सोशल मिडिया से शुरुआत कि थी।