A view of the sea

एल्विश यादव के साथ ये क्या हुआ!

Credit: Pinterest

इंडियन बिग इंफ्लुंसर बिग बॉस OTT के विनर रह चुके एल्विश यादव का ट्रोलिंग से पुराना नाता है। 

अक्सर ट्रोलिंग करते समय ट्रोलर्स उनकी माँ को घसीटते हैं। 

 एल्विश ने अब लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो बोलने से पहले थोड़ा सोंचा करे। 

उनका मानना है कि जब आप पॉपुलर होते हैं तो लोग कुछ ना कुछ गलत बोलते ही हैं। 

एल्विश लेकिन कुछ मामंले में सोच-समझकर बोलना चाहिए मैंने हमेशा कहा है जो भी करें हमेशा अपना बेस्ट दो। 

हमे ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जो बाद में हमे पछतावा हो अब मैं ऐसी चीजों को अवॉयड करता हूं। 

कुछ लोग मुझे पसंद करते हैं कुछ नहीं और अब मैं अपने काम से मतलब रखता हूं। 

बिग बॉस OTT जितने के बाद से   एल्विश की पॉपुलैरिटी अपने चरम पर है वह रोडीज के नए सीजन में गैंग लीडर हैं अपना पॉडकास्ट चलाते हैं और लॉफ्टर शेफ 2 का हिस्सा भी हैं। 

Read More