CREDIT-GOOGLE

समुन्दर किनारे रशियन एक्ट्रेस के साथ ये क्या हुआ !

रशियन एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया की 24 साल की उम्र में मौत हो गई है । 

थाईलैंड के कोह समुई आइलैंड के बीच योगा करते वक्त समंदर की लहरें उन्हें बहाकर ले गईं।  

ये पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा था कि एक्ट्रेस कैसे समंदर की तेज लहरों के साथ बहती चली गई। 

रेस्क्यू टीम 15 मिनट में पहुंची, खतरनाक वेव कंडीशन के कारण सर्च ओप्रशन को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।  

रशियन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बतया था कि धरती की बेस्ट जगह है।   

रेस्क्यू सेंटर के हेड ने कहा टूरिस्ट को वहां जाने से पहले चेतावनी दी जाती है, हाई रिस्क एरिया में रेड फ्लैग लगाए जाते है।