P.C- Google
भारत सहित पूरे देश में मुस्लिमों की आबादी तेजी से बढ़ रही है वहीं चीन में ये आबादी घट रही है।
CFR के मुताबिक चीन में करीब 2 करोड़ 20 लाख मुसलमान रहते हैं जो चीन के कुल आबादी का 2% से भी कम है।
चीन एक नास्तिक देश है और वहां की सरकारें सभी धर्मों को स्वतंत्रता देने का दावा करती है।
चीन पर शिनजियांग प्रांत में वीगर मुसलमानों के खिलाफ मानवाधिकारों के हनन के गंभीर आरोप लगते रहे हैं।
बता दें, 2014 में चीन में 39135 मस्जिद थे जो अब उनमें से ज्यादातर तोड़ दिया गया है या बंद कर दिया गया और कुछ तो ढांचा में बदल दिया है।
चीन में टू चाइल्ड पॉलिसी, मुसलमानों पर क्रूर, अत्याचार और इनपर रखी जाने वाली कठोर निगरानी के चलते इनकी आबादी घट रही है।