तिरुपति के लड्डू का क्या नाम है? जानिए
Credit: Goggle
तिरुपति मंदिर में 300 साल से भी ज्यादा समय से लड्डू का भोग लगाया जाता है।
तिरुपति के लड्डू को ‘श्रीवरी लड्डू’ के नाम से जाना जाता है। भगवान वेंकटेश्वर को श्रीवारी लड्डू का प्रसाद बहुत पसंद है।
तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम में बनने वाले लड्डू 15 दिन तक खराब नहीं होते।
तिरुपति मंदिर के लड्डू में मुख्य रूप से बेसन, बूंदी, चीनी, काजू, मेवे और घी होता है। ये लड्डू तिरुपति में अयंगर पंडित बनाते हैं।
इस लड्डू को लेकर विवाद गहराता जा रहा है, कहा जा रहा है कि इसमें मिलावट की गई है।
तिरुमाला देवस्थानम हर साल लड्डू बेचकर करीब 500 करोड़ रुपये कमाता है।