A view of the sea

Instagram के मालिक की नेटवर्थ कितनी है?

Credit: Goggle

Instagram का स्वामित्व Meta Platforms, Inc. के पास है। Instagram के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं।

Instagram की शुरुआत 2010 में केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने की थी।

40 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 180.5 बिलियन डॉलर यानी 1800 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है।

Instagram की शुरुआत करने वाले 40 वर्षीय केविन सिस्ट्रॉम की नेटवर्थ 280 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है।

Instagram की शुरुआत करने वाले 38 वर्षीय माइक क्राइगर की नेटवर्थ 140 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है।

2023 के अंत तक Instagram का कुल रेवेन्यू 500 करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा था।

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर सकते हैं।

Read More