P.C- Google
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के जेवलिन थ्रो में सीजन का बेस्ट थ्रों फेंक कर इतिहास रच दिया था।
लेकेिन क्या आप जानते हैं इस जेवलिन या भाले की कीमत कितनी है ?
दुनिया में भाला बनाने वाली टॉप ब्रांड्स को खोजें तो आपको तीन ब्रांड दिखेंगे।
इनमें शामिल हैं स्टॉकहोम, स्वीडन की कंपनी नॉर्डिक जेवलिन,हंगरी के बुदाकेस्जी की कंपनी नेमेथ जेवलिन्स Nemeth Javelins और अमेरिकी कंपनी ओटीई जेवेलिन्स है।
स्वीडन की राजधानी है स्टॉकहोम। वहीं की एक कंपनी है नॉर्डिक स्पोर्ट Nordic Sport। यह कंपनी कार्बन, मेटल, एल्यूमीनियम और ग्लास फाइबर के भाले बनाती है। इन भालों की कीमत 1.85 लाख रुपये से दो लाख रुपये के बीच है।
हंगरी की कंपनी नेमेथ जेवलिन्स। इसकी फैक्ट्री हंगरी के बुडाकेस्जी में है। इसके भाले की कीमत 1.60 लाख रुपये है।
भाला बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी है ओटीई जेवलिन्स। इसकी कीमत एक लाख रुपये से भी कम है।