प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं।
यह चार दशक से भी अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा होगी।
43 साल बाद हो रही इस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर है। आइए जानते हैं कि कुवैत में ड्राइवर की सैलरी कितनी है।
कुवैत में ड्राइवर को 100 से 250 कुवैती दीनार मिलते हैं। भारतीय रुपये के अनुसार यह लगभग 25,000 रुपये के बराबर है।
कुवैत में बढ़ई, राजमिस्त्री और ड्राइवर 300 डॉलर प्रति महीने की न्यूनतम श्रेणी में आते हैं।
जबकि भारी वाहन चालक की सैलरी इन लोगों से थोड़ी बेहतर है।
एक नए व्यक्ति के लिए कुवैत में हाउस ड्राइवर की सैलरी लगभग 100 से 120 कुवैती दीनार है।