फाइटर जेट उड़ाने वाले पायलट की कितनी होती है सैलरी? जानें
भारतीय वायु सेना में पायलट बनना सभी का सपना होता है
फाइटर जेट के पायलट ना केवल विमान उड़ाने में एक्सपर्ट होते हैं बल्कि दुश्मन को हवा में ध्वस्थ करने व उनके ठिकानों को उड़ाने के लिए भी जाने जाते हैं
ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि आखिर फाइटर प्लेन उड़ाने वाले पायलट की सैलरी कितनी होती है और इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए होता है?
बता दें, कक्षा 12वीं में पीसीएम के साथ उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्ती एनडीए की प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद पायलट बनने का सपना साकार हो सकता है
फाइटर जेट के पायलट की सैलरी की बात करें तो यहां रैंक के आधार पर अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है,फ्लाइंग ऑफिसर को प्रतिमाह 56,100, 1,10,700 रुपये दिए जाते हैं
जबकि फ्लाइंग लेफ्टिमेंट की सैलरी 61,300 - 1,20,900 रुपये होती है, वहीं स्क्वॉड्रन लीडर की हर महीने सैलरी 69,400-1,36,900 रुपये होती है
जबकि विंग कमांडर की सैलरी 1,16,700 - 2,08,700 रुपये होती है
इसके अलावा एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन को 1,30,600 - 2,15,900 रुपये दिए जाते हैं, एयर कोमोडोर को 1,39,600 - 2,17,600 रुपये सैलरी होती है।
बता दें भारत के राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना के सर्वोच्च कमांडर होते हैं, इंडियन एयरफोर्स का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।