Nov 10, 2024
Nidhi Jha
4 शेरों के बीच ये क्या कर रही महिला? Video चौंका देगी
Credit: Google
एस्पिनॉल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिस्तर पर हैं।
उनके चारों तरफ शेर के बच्चे हैं, जो उनके चेहरे के पास लिपटे हैं।
फ्रेया ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि इन बच्चों को बचा लिया गया है।
बचाव से कुछ समय पहले ही इन बच्चों को मारने की तैयारी की जा रही थी।
ये बच्चे ब्रीडर की कैद में पैदा हुए थे। एस्पिनॉल और उनकी टीम ने बच्चों को बचा लिया है।
एस्पिनॉल की योजना शावकों को अफ्रीका भेजने की है, जहां वह पहले भी अन्य बचाए गए शेरों को भेज चुकी हैं।
एक यूजर ने कहा कि यह देखने में बहुत खूबसूरत है कि इन बच्चों को एक भयानक भाग्य से बचा लिया गया।
Read More
रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनों से कैसे बचें?
कमाल की स्कीम…तीन गुना हो जाएगा पैसा
सावधान! मुंह से लार टपकने से हो सकती है गंभीर बीमारियां!
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कितने लोगों ने गंवाई अपनी जान?