AR RAHMAN ने पत्नी को ये कौन-सा तलाक दे डाला!
CREDIT-GOOGLE
एआर रहमान और सायरा बानो ने 29 साल बाद ग्रे तलाक लिया है।
ग्रे तलाक 50 साल या उससे अधिक उम्र के कपल्स के बीच में लिए जाने वाला तलाक होता
है।
एआर रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं-खतीजा, रहीमा, और अमीन।
अमेरिका में 40% तलाक 50 या उससे अधिक उम्र के हैं। सबसे ज्यादा ग्रे तलाक अमेरिका में लिया जाता है।
1990 के बाद से ग्रे तलाक की दर दोगुनी हो गई, और 65+ उम्र में यह तीन गुनी हो गई।
फिलहाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में ग्रे डिवोर्स की चर्चा अब और तेज हो गई है।