Jul 05, 2024
Ajay Gautam
सावन में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, वरना हो जाएंगे बर्बाद
भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना इस बार 22 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त 2024 को खत्म होगा
ज्योतिषियों के अनुसार, श्रावण मास में कुछ गलतियों से बचना चाहिए, नहीं तो भगवान शिव नाराज हो सकते हैं
सावन के महीने में मांस-मछली या लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए
सावन में बैंगन खाने से भी बचना चाहिए। द्वादशी और चतुर्दशी को भी लोग बैंगन का सेवन नहीं करते हैं
शिवलिंग पर हल्दी, सिंदूर या कुमकुम चढ़ाने से बचें, क्योंकि यह पुरुष तत्व से संबंधित है
भगवान शिव या शिवलिंग पर केतकी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। रुद्राक्ष चढ़ाना अधिक उचित है
भगवान शिव की पूजा के दौरान काले कपड़े पहनने से बचें। सावन के सोमवार का व्रत रखने वालों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए
सावन में किसी का अपमान न करें। अपने मन में बुरे विचार या घृणा न आने दें। ऐसा करने वालों पर शिव कृपा नहीं करते
Read More
रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनों से कैसे बचें?
कमाल की स्कीम…तीन गुना हो जाएगा पैसा
सावधान! मुंह से लार टपकने से हो सकती है गंभीर बीमारियां!
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कितने लोगों ने गंवाई अपनी जान?