P.C- Pinterst
हाल ही में नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था।
वैसे तो नीरज चोपड़ा के पास आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की संपत्ति है, पर क्या आप जानते हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली हुई है?
नीरज ने चंडीगढ़ के दयानंद एग्लो-वेदिक कॉलेज से पढ़ाई की है इसके अलावा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन भी कर रहे हैं।
नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में नौकरी मिली हुई है उन्हें राजपूताना राइफल्स में नायब सूबेदार का पद मिला है।
आर्मी में नायब सूबेदार का पद जूनियर कमीशंड ऑफिसर होता है, जिन्हें लेवल 6 का वेतन मिलता है।
सेना में नायब सूबेदार का पे-स्केल 9300- 34800 और ग्रेड-पे 4200 होता है और इन-हैंड सैलरी 45 हजार रुपये के आसपास होती है।
नीरज चोपड़ा को नायब सूबेदार के रूप में हर महीने 45 हजार के करीब सैलरी मिलती होगी हालांकि वह अपने खेल और विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई करते हैं।