पैगंबर की रानी के साथ ये क्या हो रहा

Credit: Pinterest

फिलिस्तानी मूल निवासी की रानिया का जन्म 31अगस्‍त 1970 को कुवैत में हुआ था। 

लेकिन 1991 में रानिया के परिवार को कुवैत से भाग कर परिवार संग जॉर्डन के अम्‍मान शहर मे बसना पड़ा था। 

परिवार के सेटलमेंट के बाद रानिया ने कुवैत के न्‍यू इंग्लिश स्‍कूल से पढ़ाई पूरी की।

रानिया ने काहिरा में अमेरिकी यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशनेन की डिग्री ली उसके बाद सिटी बैंक में कुछ समय काम भी किया।

वे खासी मॉर्डन भी रही हैं जनवरी 1993 में एक डिनर पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात प्रिंस अब्‍दुल्‍ला बिन अल-हुसैन से हुई।

इसके बाद 22 साल की उम्र में 10 जून 1993 को उन्होंने अब्‍दुल्‍ला के साथ भव्‍य समारोह में शादी के बंधन में बंध गईं। 

1999 में अब्‍दुल्‍ला राजगद्दी पर बैठे और रानिया को उनकी रानी घोषित किया गया इस शाही कपल के 2 बेटियां और 2 बेटे हैं। 

अब्‍दुल्‍ला के बारे में कहा जाता है कि वह पैगंबर मुहम्मद की 41वीं पीढ़ी के माजूदा वंशज हैं।