WhatsApp ने घोषणा की है कि उसने एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए तीन नए फीचर शुरू किए हैं।
WhatsApp के ये तीन नए फीचर नए साल की खुशियों को मनाने के लिए हैं और सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यूजर्स इन फीचर का इस्तेमाल 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक कर सकेंगे।
NYE कॉलिंग इफेक्ट्स पहला फीचर है। ये फीचर नए साल पर यूजर्स के लिए वीडियो कॉल को और मजेदार बना देगा।
इसमें यूजर्स वीडियो कॉल पर नए साल का जश्न मनाने वाले बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट लगा सकेंगे।
एनिमेटेड रिएक्शन फीचर यूजर्स को मैसेज पर एनिमेटेड रिएक्शन देने की सुविधा देता है।
इससे मैसेज भेजने वाले और पाने वाले दोनों को कंफ़ेद्दी एनिमेशन दिखाई देगा।
नए स्टिकर यूजर्स को NYE स्टिकर और अवतार के क्यूरेटेड पैक मिलेंगे।
इससे यूजर्स चैटिंग को और मजेदार बना सकेंगे। एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को ये फीचर मिलना शुरू हो गए हैं।