P.C- Google
जयपुर के पूर्व राजघराने के मुताबिक वे लोग अयोध्या के राजा भगवान श्री राम के वंशज हैं।
यहां के पूर्व महाराजा भवानी सिहं भगवान राम के बड़े पुत्र कुश की 307 वीं पीढ़ी से थे।
वहीं, जयपुर को बसाने वाले महाराजा सवाई जयसिंह का नाम कुश के वंशजो की 289 वीं पीढ़ी के तौर पर दर्ज है।
भवानी सिंह की बेटी दीया कुमारी के मुताबिक ने लोग श्री राम के पुत्र कुश से उत्पन्न कच्छवाहा-कुशवाहा वंश के वंशज हैं।
भगवान राम के छोटे पुत्र राजा लव से राघव राजपूतों का जन्म हुआ, जिनमें बड़गुजर और सिकरवारों का वंश चला।
राजा लव से उत्पन्न दूसरी शाखा थी सिसोदिया वंश की जिनमें बैछला और गैहलोत गुहित वंश के राजा हुए।