P.C- Pinterest
बरसात में एयर कंडिशन चलाना चाहिए या नहीं, इसको लेकर लोग काफी कंफ्यूजन में रहते हैं।
ऐसे में हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने जा रहे हैं।
बता दें AC को हल्की बारिश में चलाने से कोई नुकसान नहीं होता है।
हालांकि भारी बारिश में एसी को बदं कर देना चाहिए।
AC बंद न होने से आउट डोर यूनिट पर असर पड़ता है।
बारिश के समय AC का आउट डोर गीला रहता है।
ऐसे में शॉट सर्किट होने का कतरा रहता है।
बारिश के समय AC का टेमप्रेचर 24 से 28 डिग्री रहना चाहिए।