P.C- Pinterst
गर्मी के दिनों में पसीना आना आम बात है।
लेकिन शरीर का यह अंग ऐसा है जहां कभी भी पसीना नहीं आता है।
गर्मी के दिनों में पसीना कांख और पीठ में ज्यादा होता है।
हाथ, पैर, सिर, कांख, जांघ, पीठ हर जगह से पसीना निकलता है।
लेकिन आपने गौर किया होगा कि होंठ से पसीना नहीं निकलता है, आइए जानते हैं
दरअसल होठों में पसीने की ग्रंथि नहीं होती है। शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में होंठों के जल्दी सूखने का एक बड़ा कारण यह भी है।