बीयर पीने वाले सावधान! जा सकती है आपकी जान

देश में मानसून आने के बाद जलभराव की स्थिति से मच्छरों की तादाद में इजाफा होने लगा है 

लेकिन क्या आप जानते हैं आम इंसानों के अलावा मच्छर बीयर पीने वाले लोगों को ज्यादा काटते हैं

आइए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताने जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है 

एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि मच्छर काटने की वजह स्किन का कलर, स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया समेत कई चीजें हैं

कुछ स्टडी में ये भी सामने आया है कि जिनका ब्लड ग्रुप A होता है उन्हे मच्छर काटते हैं 

वहीं जिन लोगों का ब्लड ग्रुप O होता है उन्हें सबसे ज्यादा मच्छर काटते हैं 

इसके अलावा बीयर पीने वाले लोगों की ओर मच्छर सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं 

वहीं मच्छर से बचने का एक ही उपाय है और वो है हल्के रंग का कपड़ा